कार ने बाइक को मारी टक्कर, सास-बहू की मौत

ग्वालियर: भिंड से ग्वालियर के आईटीएम हॉस्पिटल जा रही सास बहू को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। ग्वालियर-झांसी रोड हाइवे पर बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार सास-बहू की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मृतक और घायल सभी भिंड जिले के रहने वाले हैं।

वे इलाज के लिए ग्वालियर के झांसी रोड स्थित आईटीएम हॉस्पिटल आ रहे थे। टक्कर मारने वाली कार उत्तर प्रदेश की थी। पुलिस ने शवों को अपने निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया है। भिंड निवासी शांति देवी, पत्नी प्रेमदास शाक्य, को उनका बेटा राजकुमार और बहू मालती शाक्य बाइक पर लेकर ग्वालियर आ रहे थे। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर स्थित आईटीएम हॉस्पिटल में शांति देवी का इलाज करवाना था।

जब वे पोधार इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचे, तभी कार के चालक ने तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए राजकुमार की बाइक को टक्कर मार दी। तेज टक्कर के कारण सास और बहू सिर के बल हाइवे पर गिर गईं, जबकि राजकुमार बाइक से उछलकर दूसरी ओर जा गिरा। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर झांसी रोड थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मालती और शांति देवी को मृत घोषित कर दिया, वहीं राजकुमार का इलाज जारी है।

Next Post

भिंड में तापमान 43 डिग्री, फिर भी बिजली कटौती, लोग परेशान

Wed May 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: भीषण गर्मी के बीच अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शहरवासी बिजली संकट से बेहाल हैं। बीते तीन दिनों से अघोषित बिजली कटौती ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई क्षेत्रों में मेंटनेंस के […]

You May Like