फिलीपींस में क्रिसमस, नए साल के जश्न में 340 घायल

फिलीपींस में क्रिसमस, नए साल के जश्न में 340 घायल

मनीला, 01 जनवरी (वार्ता) फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने बुधवार को क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान देश भर में पटाखों से संबंधित 340 चोटों की रिपोर्ट की पुष्टि की है।

डीओएच ने कहा कि 22 दिसंबर, 2024 से एक जनवरी, 2025 तक दर्ज की गई चोटों की कुल संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 34 प्रतिशत कम थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लगभग 60 प्रतिशत चोटें प्रतिबंधित शक्तिशाली पटाखों के कारण हुईं।

डीओएच ने कहा कि पीड़ितों में से 239 की उम्र 19 साल और उससे कम थी। करीब 340 मामलों में से 299 पुरुष और 41 महिलाएं थीं।

Next Post

नहर में डूबने से बालक की मौत

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० जमोड़ी थाना के पडख़ुरी नं.2 में हुई घटना सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पडख़ुरी में 12 वर्षीय बालक के नहर में गिर कर डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद घटना की सूचना […]

You May Like