जबलपुर: संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में लुटेरों ने महिला के सामने स्कूटी अड़ाने के बाद झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक श्रीमति प्रीति बाई सिंह 45 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने भाई विजय सिंह ठाकुर निवासी धनवंतरीनगर कमेटी हाल के पास से मुंह बोले भाई अनमोल शर्मा के यहां जा रही थी.
जैसे ही कमेटी हाल के पास अरूण पटैल के घर के सामने पहुंची सामने से एक बिना नम्बर की ब्लू रंग की स्कूटी में तीन अज्ञात लडक़े बैठे थे जो उसके सामने स्कूटी अड़ा दिये तथा बीच में बैठे लडक़े एवं पीछे बैठे लडक़े ने उसका मंगलसूत्र जबरदस्ती खींचा, उसने मंगलसूत्र को एक तरफ पकड़ लिया फिर दोनों लडक़ों ने धक्का देकर उसका मंगलसूत्र का लाकेट खींचा जिससे मंगलसूत्र टूट गया जो मंगलसूत्र का लाकेट ले कर भाग गये एवं मंगलसूत्र के काले रंग के मोती, सोने की एक टिकिया उसके हाथ में रह गयी। स्कूटी चलाने वाला लडक़ा काले प्रिंट में सफेद टीशर्ट पहने व बीच वाला लडक़ा मेहरून टीशर्ट एवं पीछे वाला सफेद ग्रे रंग की शर्ट पहना है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है ताकि उनकी शिनाख्त हो सके।
