नहर में डूबने से बालक की मौत

० जमोड़ी थाना के पडख़ुरी नं.2 में हुई घटना

सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पडख़ुरी में 12 वर्षीय बालक के नहर में गिर कर डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम की मदद से नहर में डूबे बालक की सर्चिंग का काम कराया गया। टीमों की कड़ी मेहनत के बाद बालक के शव को नहर के पानी से तलाश कर बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार पडख़ुरी नं.2 निवासी जीवन साकेत पिता राजेन्द्र साकेत नहर के किनारे मंगलवार की शाम करीब 4 बजे गया था। उसी दौरान अज्ञात कारणों से यह बालक नहर के गहरे पानी में गिर कर बहते हुये दूर निकल गया। घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं सूचना पर जमोड़ी थाना पुलिस अमला भी मौके पर पहुंच गया। रात हो जाने के कारण मंगलवार की शाम सर्चिंग का काम बंद हो गया था। आज सुबह से ही रेस्क्यू टीमों ने मोर्चा संभाला और सुबह करीब 11 बजे बालक के शव को बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम कार्यवाई के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की मर्ग विवेचना जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

००००००००००००००

Next Post

बीईओ कार्यालय का प्रभारी लेखापाल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Wed Jan 1 , 2025
लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, 50 हजार नगद और 5.40 लाख का चेक के साथ पकड़ा गया, एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि भुगतान करने मांगी थी रिश्वत नवभारत न्यूज रीवा, 1 जनवरी, नए वर्ष के पहले दिन ही लोकायुक्त रीवा की टीम ने शिक्षा विभाग के […]

You May Like