चौराहे पर अचानक बंद सिग्नल से लोग परेशान

ब्लूम चौक पर लोग परेशान, यातायात पुलिस मौजूद नहीं

जबलपुर: शहर के चौराहों पर सिग्नल न होने के कारण उस चौराहे की हालात पूरी तरह से खराब हो जाती है। जिसके कारण चौराहे पर दुर्घटना के साथ-साथ ट्रैफिक जाम जैसी हालत भी बन जाते हैं। इसी प्रकार ब्लूम चौक पर मंगलवार को चौराहे पर लगा सिग्नल अचानक बंद हो गया। जिससे चौराहे पर अफरा तफरी सी मच गई, और दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। इसके अलावा सिग्नल में टाइमिंग भी न होने से राहगीरों को पता ही नहीं चलता है कि सिग्नल चालू है या बंद है। परंतु यातायात विभाग द्वारा चौराहों पर लगे हुए सिगनलों पर ना ही मेंटेनेंस कराया जा रहा है और ना ही इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। जिसके चलते शहर के चौराहे सिग्नल होने के बावजूद भी न होने के बराबर नजर आते हैं।
ट्रैफिक पुलिस नहीं थी मौजूद
प्रत्येक चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सिग्नल के साथ-साथ वहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी की भी आवश्यकता रहती है। लेकिन शहर के कई चौराहों पर से यातायात विभाग की पुलिस गायब रहती है। वैसे ही जब ब्लूम चौक पर सिगनल बंद हो जाने पर  चारों तरफ से आने वाले वाहनों के कारण चौराहे पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी। लेकिन इस दौरान वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। जो कि सिग्नल के बंद होने पर चौराहे की यातायात व्यवस्था को संभाल सके और यहां पर मचने वाली अफरा- तफरी को भी संभालकर चौराहे पर आने वाले वाहनों को एकाएक ट्रैफिक नियमों का पालन करवा सकें।

Next Post

लोन के नाम पर धोखाधड़ी: महिलाएं बोलीं.दस्तावेज,5 हजार लिए,अब फोन नहीं उठा रहा

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नेपानगर/बुरहानपुर: बुरहानपुर के नेपानगर की करीब 24 महिलाओं ने एक व्यक्ति के खिलाफ लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। महिलाओं में नेपा थाने में शिकायत करते हुए एक लाख रुपए का लोन […]

You May Like