नव वर्ष का अभिनन्दन करने के लिए भक्त पंहुच रहे है ओंकारजी ज्योतिर्लिंग के दरबार में नर्मदाजी में वोटिंग कर आंनद ले रहे है

ओंकारेश्वर:2024 को विदा कर 2025 का स्वागत करने के लिए भक्त गण एवं पर्यटक 31 दिसंबर को रात्रि ओंकार नगरी में रुक कर एक जनवरी को 2025 का स्वागत करने एवं देश की एकता अखंडता, उन्नति की कामना के लिए प्रातः मंगला आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ लिया।
पवित्र नर्मदाजी के स्नान कर नौका विहार कर आनंद ले रहे है।हजारों भक्त ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन मंदिरो के दर्शन कर रहे है।ॐ कार पर्वत पर एकात्म भाव की प्रति मूर्ति 108 फिट ऊँची बहुधातु की आदि गुरु के बाल्य अवस्था की प्रतिमा के दर्शन को पंहुच रहे है

Next Post

बेकाबू कार ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत

Wed Jan 1 , 2025
खिरकाखेड़ा मोड़ में हुआ दर्दनाक हादसा जबलपुर: शहपुरा थाना अंतर्गत खिरकाखेड़ा मोड़ में तेज रफ्तार कार ने मोटर सायकिल सवार युवोंं को टक्कर मार दी। हादसे में एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नटवारा ले जाया गया। […]

You May Like