संदिग्ध हालत में 11 साल की बालिका लापता

भोपाल: अशोका गार्डन में रहने वाली 11 साल की एक बालिका संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गई. तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने जाकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस और परिजन बालिका की तलाश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार 11 साल की बालिका अपने माता पिता के साथ रहती है. उससे बड़ी दो बहनों की शादी हो चुकी है. मंगलवार को पिता मिस्त्री का काम करने गए थे, जबकि मां औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में काम करने चली गई थी.

शाम को दंपति घर पहुंचे तो बेटी गायब थी. आसपास और नाते-रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो बुधवार को परिजनों ने थाने जाकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस को एक संदेही का मोबाइल नंबर मिला है, जिसकी लोकेशन निकाली जा रही है. इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं.

Next Post

उपद्रव करने वाले दो आरोपी पुलिस हिरासत में

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गल्ला मंडी में भारी पुलिस फोर्स तैनात भोपाल: जहांगीराबाद स्थित गल्ला मंडी के पास मंगलवार सुबह लाठी-डंडे और तलवार लहराकर उपद्रव करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में फरार अन्य […]

You May Like

मनोरंजन