सिंगरौली :नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत बुधवार को मोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवा से एक व्यक्ति को गांजे की खेती करते पड़ा है। पुलिस को उसके खेत से करीब 5.5 फीट के तीन लहलहाते गांजे के पेड़ बरामद हुए हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोरवा पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति खिरवा क्षेत्र में अपने घर के समीप बने सब्जी के खेत में गांजे के पेड़ो को लगा रखा है।
जिसके बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह ने टीम भेजकर मामले की तस्दीक की। जहां खिरवा के केवल पहाड़ी अंतर्गत कुआरी टोला में रोशन लाल विश्वकर्मा पिता बिरंचि लाल विश्वकर्मा उम्र 56 वर्ष के द्वारा घर के समीप उसके सब्जी के खेत में पुलिस को गांजे के लहलहाते तीन पेड़ मिले। पुलिस के अनुसार तीनों पेड़ो का वजन 550 ग्राम था। जिसकी कीमत करीब 5500 रुपये आकि गई है। पेड़ो को जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(20) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उनि संजीत सिंह, संतोष सिंह, आरक्षक कमलेश तिवारी, दशरथ, मंगलेश्वर एवं सर्वेश समेत सैनिक रामसिया विश्वकर्मा सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।