
जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पसियाना झिरिया कुआ के पास घेराबंदी कर एक नशे के सौदागर को दबोचा हैं जिसके कब्जे से 8 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 1 लाख रूपये की जप्त की गई हैं।
टीआई श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत पुलिस ने दबिश देते हुए अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिये घूम रहे सलीम अंसारी उर्फ बुल्ला 22 वर्ष निवासी पसियाना झिरिया कुआ के पास गोहलपुर को पकड़ा हैं। जिसके कब्जे से 8 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 1 लाख रूपये की होना पाई गयी, जिसे जप्त करते हुये आरोपी सलीम अंसारी उर्फ बुल्ला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है
