गोडाउन से व्यापारी के यहां जा रहा था पीडीएस का चावल

पुलिस ने पकड़ा लोडिंग वाहन, तीन लाख से अधिक का माल जब्त

शाजापुर:पीडीएस का एक लाख से अधिक कीमत का चावल एक गोडाउन से व्यापारी के यहां ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया. इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की. पुलिस ने लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया है.पुलिस ने इस मामले की सूचना एसडीएम शाजापुर को दी और एसडीएम के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम थाने पर पहुंची और उक्त वाहन को सांपखेड़ा स्थित सरकारी वेयरहाउस पर ले जाकर तौल किया गया.

पिकअप वाहन में बोरियों में भरे चावल 29 क्विंटल 30 किलो निकला, जिसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा पिकअप वाहन को भी जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए है. खाद्य विभाग ने तीन लाख से ज्यादा का चावल और वाहन जब्त किया. वाहन चालक अशफाक खां से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह माल बृजकिशोर मंगल के ज्योति नगर स्थित गोडाउन से धोबी चौराहे पर स्थित एक व्यापारी की दुकान पर ले जा रहा था. राजनीतिक रसूख के चलते व्यापारी का खुलासा नहीं किया गया. यह व्यापारी पीडीएस की दुकान भी संचालित करता है.

पहले भी पीडीएस का चावल हुआ था बरामद

शाजापुर जिला मुख्यालय पर बड़ी मात्रा में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी हो रही है. उपभोक्ताओं द्वारा पीडीएस दुकानदारों को ही यह चावल बेचा जा रहा है. उपभोक्ताओं से खरीदकर इस माल को व्यापारियों को बेच दिया जाता है. 17 अगस्त को भी डांसीपुरा के एक निजी गोडाउन से लोगों की शिकायत पर पीडीएस का चावल जब्त किया गया था, जिसकी कीमत करीबन 12 लाख रुपए थी. एक महीने मेें यह दूसरी घटना है.

इनका कहना है
पुलिस की सूचना पर शासकीय वेयरहाउस में चावल का तौल करवाया गया. 29 क्विंटल 30 किलो माल है, जिसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा वाहन भी जब्त किया गया है, जो करीबन दो लाख रुपए का है.
– देवेंद्र शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी, शाजापुर

Next Post

छात्राओं ने भेजी हस्तनिर्मित आभार पाती

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ: विगत कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नेहा मीना द्वारा रामा ब्लॉक के रोटला के कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं की बाल मनुहार के पश्चात खेल सामग्री प्रदाय की थी। विद्यालय में खेल सामग्री पाकर अभिभूत हुई छात्राओ […]

You May Like

मनोरंजन