दमोह:जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठक ढाबा के समीप एक कंटेनर पलटने से चालक और सहयोगी बुरी तरह घायल होने पर इलाज के लिए बटियागढ़ अस्पताल से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनका उपचार जारी है।
ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है, उसमें एक की हालतगंभीर बताई गई है.घटना की जैसे ही जानकारी लगी थी. तो बटियागढ़ थाने से सब इंस्पेक्टर श्लास कुमार,एएसआई राकेश तिवारी सहित 100 डायल और पुलिस ने पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचने में मदद की थी।
