स्ट्रीट डॉग की संख्या को नियंत्रित करने के 6 माह चलेगा विशेष अभियान

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
इंदौर: शहर में स्ट्रीट डॉग की संख्या को नियंत्रित करने के लिये 6 माह का विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत समयबद्ध रूप से सुनियोजित कार्ययोजना तैयार कर कार्य किये जाएंगे. प्रतिदिन का लक्ष्य तय कर स्ट्रीट डॉग की नसबंदी करने सहित अन्य उपाय किये जाएंगे. इस अभियान में नगर निगम, पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग, एनजीओ एवं नागरिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई बैठक में दी गई। बैठक में अभियान की कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि मानव जीवन की सुरक्षा को देखते हुए इस अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये.

यह तय किया जाये कि अभियान के प्रभावी परिणाम आगामी 6 माह में ही दिखायी देने लगे. अभियान के तहत सभी अधिकारी पूरी लगन और कर्मठता के साथ कार्य करें. प्रतिदिन का लक्ष्य तय कर स्ट्रीट डॉग की नसबंदी की जाये. बताया गया कि अभी वर्तमान में 25 से 30 स्ट्रीट डॉग की नसबंदी प्रतिदिन हो रही है। बैठक में लक्ष्य तय किया गया कि आगामी दो से तीन दिन पश्चात प्रतिदिन न्यूनतम 75 स्ट्रीट डॉग की नसबंदी की जायेगी. यह अभियान सप्ताह के सातों दिन लगातार चलेगा. अभियान में पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों की भी विशेष मदद ली जायेगी। स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिये वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. अभियान 6 माह तक लगातार चलेगा।
नियंत्रण अत्यंत आवश्यक
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इंदौर में स्ट्रीट डॉग की समस्या को देखते हुए नियंत्रण की अत्यंत आवश्यकता है. इसको देखते हुए भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान की तर्ज पर स्ट्रीट डॉग नियंत्रण के लिये योजनाबद्ध रूप से अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान नगर निगम और पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विभाग तथा अन्य संबंधित संस्थाओं के सहयोग से संचालित होगा.

Next Post

इंदौर में बनेगा आइकॉनिक व्यावसायिक टॉवरः विजयवर्गीय

Wed Mar 26 , 2025
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बैठक में की समीक्षा बोले-समयबद्ध निर्माण से बोर्ड मजबूत करे अपनी साख इंदौर: मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोर्ड समाज के मध्यम और कमजोर वर्ग के आवासों की आवश्यकता को पूरा करने को प्राथमिकता दें. बोर्ड अपने कामों की गुणवत्ता से आम जनता के बीच में अपनी […]

You May Like