मुंबई, 23 सितंबर (वार्ता) रिलायंस पावर लिमिटेड के अपने 40 लाख से अधिक शेयरधारकों के लिए प्रेफरेशियल शेयर जारी करने की सोमवार को घोषणा की, जिसके जरिये कंपनी का 1525 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने 1525 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इक्विटी शेयर (वर्तमान शेयरधारकों वरीयता के आधार पर पेश किए जाने वाले) निर्गमित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
कंपनी का कहना है कि इससे कंपनी के विस्तार में तेजी आएगी और 40 लाख से अधिक शेयरधारकों के हितों का संवर्धन होगा।
इस निर्गम के सफलता पूर्वक पूरा होने पर कंपनी की नेटवर्थ (शुद्ध परिसम्पत्ति) 11,155 करोड़ रुपये से बढ़ कर 12,680 करोड़ हो जाएगी और उस पर बैंक का कर्ज शून्य के बराबर होगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस निर्गम के माध्यम से रिलायंस पावर में इसकी प्रवर्तक रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की शेयर पूंजी 600 करोड़ रुपये बढ़ जाएगी।
रिलायंस पावर निजी क्षेत्र की एक प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में कुल 5300 मेगावाट क्षमता के संयंत्र चल रहे हैं। कंपनी ने कहा कि प्रेफरेंशियल शेयर के इस प्रस्ताव को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद क्रियान्वित किया जाएगा।