वार्ड 4 में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन,हितग्राहियों ने सौंपे आवेदन।

पानसेमल/बड़वानी:पानसेमल नगर के वार्ड 4 में सोमवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे कर्मचारियों ने वार्ड वासियों से आवेदन प्राप्त किए। नगर परिषद सीएमओ रामप्रसाद भांवरें ने जानकारी दी की विभिन्न वार्डो में लगाए गए शिविरो में अभी तक 150 के लगभग आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे से 100 के करीब आवेदनों को निराकृत किया जा चूका है,शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलने हेतु नगर के वार्डो में शिविरो के आयोजन किए जा रहे है।शिविर में 63 सेवाओ और 40 से अधिक योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए जा रहे हैं,इस दौरान,CMO रामप्रसाद भांवरें,महेश अवास्या,अंबालाल ठाकरे,अनिल सोनिस,प्रदीप साटोटे,संतोष सोनिस,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,कर्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Post

हिंडालको महान को महिला सशक्तिकरण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला प्रतिष्ठित पीआरएसआई अवॉर्ड

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हिंडालको महान को महिला स्वावलंबन और विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बेस्ट सीएसआर प्रोजेक्ट ऑफ वुमन डेवलपमेंट श्रेणी में मिला द्वितीय सम्मान बरगवां : रायपुर छत्तीसगढ़ के होटल बेबीलोन इंटनेशनल में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी […]

You May Like

मनोरंजन