हिंडालको महान को महिला स्वावलंबन और विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बेस्ट सीएसआर प्रोजेक्ट ऑफ वुमन डेवलपमेंट श्रेणी में मिला द्वितीय सम्मान
बरगवां : रायपुर छत्तीसगढ़ के होटल बेबीलोन इंटनेशनल में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया पीआरएसआई के 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क महाकुंभ में हिंडालको महान को महिला स्वावलंबन और विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बेस्ट सीएसआर प्रोजेक्ट ऑफ वुमन डेवलपमेंट श्रेणी में द्वितीय स्थान का सम्मान प्राप्त हुआ।यह आयोजन पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॅा. अजीत पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सम्मेलन का भव्य आयोजन तीन दिवसीय इस महाकुंभ का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और समापन राज्यपाल रमेन डेका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में 500 से अधिक जनसंपर्क विशेष, मीडिया प्रोफेशनल्स, उद्योग, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान आत्मनिर्भर भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल विकास और संगठनात्मक प्रतिष्ठा जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। हिंडालको महान का गौरवशाली सम्मान इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में 36 विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। 300 से अधिक संस्थानों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की जिनमें हिंडालको महान ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उर्जांचल क्षेत्र का नाम रोशन किया।
नारी शक्ति के विकास को नई पहचान
हिंडालको महान का यह सम्मान नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है। सीएसआर टीम का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक प्रेरणा है।
यह पुरस्कार हमारे प्रयासों की मान्यता है: सेन्थिलनाथ
हिंडालको महान के इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ ने सीएसआर और पीआर टीम को बधाई देते हुए कहा। यह पुरस्कार हमारे प्रयासों की मान्यता है और हम समाज कल्याण के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे। मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने कहा यह सम्मान महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में हमारे मिशन को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। हम भविष्य में भी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहेंगे।