ग्वालियर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना झांसीरोड पुलिस ने अपह्त 17 वर्षीय नाबालिग बालिका एवं अपहरणकर्ता को झांसी से बरामद किया है। उक्त अपहृत बालिका की बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
फरियादिया रामप्यारी आदिवासी (परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम पनौठा जिला छतरपुर हाल बाराघाटा विक्की फैक्ट्री चौराहा के पास थाना झाँसी रोड जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट कराई कि मेरा लडका कल्लू आदिवासी (परिवर्तित नाम) एवं लड़की परबाई आदिवासी( परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल दोनों विक्की फैक्ट्री के पास मजदूरी करने चले गये थे। दोपहर के समय मेरा लडका खाना खाने घर पर आया था लेकिन लड़की दोपहर में घर पर खाना खाने नही आई। हम लोगों ने लड़की की मजदूरी करने वाले स्थान तथा आसपास एवं रिश्तेदारियों में तलाश की पर मेरी लडकी का कोई पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड में केस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सूचना पर पुलिस की एक टीम थाना सकरार जिला झांसी पहुंचे और सकरार थाना के सहयोग से संदेही के पिता रमेश केवट को उसके गांव मगरपुर घर जाकर तलाश किया तो उपस्थित मिला जिससे उसके संदेही लड़के के बारे मे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा लङका व अपह्त लड़की दोनों पंचवटी कालोनी झांसी (उप्र.) में रहते है। संदेही के पिता को साथ में लेकर पुलिस टीम द्वारा उन्नाव चौकी झांसी का चीता फोर्स को साथ लेकर अपह्त लड़की व संदेही दोनो को दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम में शामिल महिला आर. रश्मि धाकङ के द्वारा अपह्त लड़की को चेक किया तो पाया गया कि उक्त अपह्त लड़की गर्भवती है। पुलिस टीम द्वारा थाना झांसीरोड के अप0क्र0 151/24 धारा 363 ताहि में अपह्त लड़की व संदेही को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया जाकर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। उक्त अपह्त बालिका की बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02 हजार का इनाम घोषित किया गया था।