विधायकों और जिलाध्यक्षों को मिला भीड़ लाने का टार्गेट 

– आज विधानसभा घेरने की तयारी.

– रविवार दोपहर को हुई सिधार के बंगले पर आज हुई मीटिंग.

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल,  15 दिसम्बर. विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष इस बार सदन में सरकार को चारों तरफ से घेरने की रणनीति बना रहा है.कांग्रेस पार्टी सोमवार विधानसभा का घेराव करेगी.इस आंदोलन से पहले रविवार को बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें विधायकों और जिलाध्यक्षों को भीड़ लाने का टारगेट दिया गया है.एक-एक जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष को फोन लगाए जा रहे हैं.

 

सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र से पहले आज कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे। इस मीटिंग में अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, हेमंत कटारे समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई.

 

सोमवार को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। इसे लेकर पार्टी ने अपने विधायकों और जिलाध्यक्षों को भीड़ लाने का टारगेट दिया है। एक-एक जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष को फोन लगाए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत तमाम नेताओं ने जिम्मेदारी संभाली है। सभी नेताओं को लोगों को लाने का टारगेट दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष से नेता पूछ रहे हैं कितने लोगों को लाएंगे।

 

विधानसभा सत्र में पूछेंगे 1766 सवाल

 

पांच दिवसीय सत्र में इस बार 1766 सवाल, लगभग 200 ध्यानाकर्षण, विधानसभा के शीत सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों समेत कुल 1766 सवाल लगाए गए है। लगभग 200 ध्यानाकर्षण सूचनाएं विधायकों की ओर से लगाई गई है। 14 अशासकीय संकल्प स्वीकार किए गए हैं। वहीं सत्र में 8 विधेयक पेश किए जाएंगे।

—–

Next Post

शीतकालीन के दौरान आमजन को शीतलहर एवं ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें: कमिश्नर

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 15 दिसम्बर, रीवा संभाग के कश्मिनर बी.एस. जामोद ने ठण्ड के मौसम में ठण्ड से बचाव के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कलेक्टर्स से कहा है कि शीत ऋतु […]

You May Like