बांदा में प्राइवेट बस खाई में गिरी,एक मरा,21 घायल

बांदा 14 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस के पलट कर खाई में गिर जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई और 21 यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बांदा से लगभग 40 सवारियों को लेकर एक प्राइवेट बस आज बबेरू, कमसिन होते हुए राजापुर (चित्रकूट) जा रही थी कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव की निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस – वे पर सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में प्राइवेट बस असंतुलित होकर तीन बार पलट कर खाई में गिर गई।

घटना की सूचना पर मौके में पहुंचे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने बस को क्रेन से बाहर निकाला और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने चित्रकूट जिले के बनवारी पुर गांव निवासिनी 45 वर्षीय संतिया को मृत घोषित कर दिया और तत्काल सभी घायलों का उपचार शुरू किया। साथ ही दो गंभीर घायलों को रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज व एक घायल महिला को इलाज हेतु कानपुर किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि हादसा बस के अनियंत्रित होने से हुआ। जिसमें एक महिला की मृत्यु हुई। घटना में सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और मौके पर यातायात व्यवस्था बहाल की गई। चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश तेजी से शुरू की गई।

 

Next Post

दस दिन में सजकर तैयार हो जाएगी कुम्भनगरी

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुम्भ नगर, 14 दिसंबर (वार्ता) तीर्थराज प्रयागराज में अगले साल होने जा रहे सनातन संस्कृति के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ 2025 के लिए योगी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे […]

You May Like