जबलपुर। सिहोरा पुलिस ने ग्राम मोहसाम में एक खेत में सजे जुआ फड़ पर छापा मारते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से नगद 7 हजार 170 रूपये एवं चाकू जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम मोहसाम में एक खेत में ताश पत्तों पर रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे अनुश्री उर्फ जानू साहू निवासी झंडा बजार सिहोरा, रितिक यादव निवासी कंकाली मोहल्ला सिहोरा, मनमोहन उर्फ मन्नू लोधी निवासी ग्राम मोहसाम, सचिन उर्फ सच्चू पटैल निवासी गौरेय्या मोहल्ला सिहोरा, जुबेर खान नया मोहल्ला सिहोरा, सत्यम पटैल निवासी चौपड़ा मोहल्ला सिहोरा को घेराबंदी कर पकड़ा गया।