क्या अब ईडी सीधे ही भाजपा के लिए काम करने लग गई-गहलोत

जयपुर 14 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मध्यप्रदेश में एक व्यापारी दंपत्ति द्वारा आत्महत्या कर लेने को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा है कि लोगों के विपक्षी पार्टी का समर्थन करने पर जांच एजेसिंयों द्वारा उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसी बातें सामने आ रही हैं, क्या अब ईडी सीधे ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम करने लग गई है।

श्री गहलोत ने शनिवार रात अपने बयान में आरोप लगाते हुए यह सवाल किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ईडी के अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक व्यापारी दंपत्ति द्वारा सुसाइड बेहद चिंतित करने वाली है। सुसाइड नोट में व्यापारी ने लिखा कि श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इनके बच्चों द्वारा शामिल होने एवं अपनी गुल्लक उन्हें देने के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया गया।

उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि केन्द्र सरकार संसद में संविधान पर चर्चा करते हुए बड़ी-बड़ी बात कर रही है और दूसरी तरफ आम लोगों को जांच एजेसिंयों द्वारा विपक्षी पार्टी का समर्थन करने पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसी बातें सामने आ रही हैं। ईडी क्या अब सीधे ही भाजपा के लिए काम करने लग गई है।

श्री गहलात ने कहा कि इस घटना से लगता है कि सरकार केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से आम नागरिकों में डर का माहौल पैदा करना चाहती है। ऐसी घटनाएं इतिहास में हुईं तानाशाही की घटनाओं की याद दिलाती हैं जहां आम जनता का सरकार का विरोध करने पर ही सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और तमाम सरकारी एजेसिंयों द्वारा दमन किया गया था। उन्होंने कहा कि देश की जनता को सोचना चाहिए कि ऐसी घटनाओं के बाद देश में लोकतंत्र का क्या भविष्य रहेगा।

 

Next Post

लोकसभा स्पीकर 11 व राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच होगा क्रिकेट मैच

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से रविवार की सुबह नौ बजे लोकसभा स्पीकर 11 और राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 […]

You May Like