विद्यार्थियों सहित अन्य युवाओं का होगा निशुल्क चेकअप

प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए शिविर 12 अगस्त को

सांसद की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

इंदौर: हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत आगामी 12 अगस्त को इंदौर में प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए विशाल शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह शिविर होलकर साइंस कॉलेज सहित शहर के अनेक स्थानों पर आयोजित होंगे. इन शिविरों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित अन्य युवाओं का निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया जाएगा.यह जानकारी सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में दी गई,, इस बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह,नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर गौरव बैनल, सेंट्रल लैब की डॉ.विनीता कोठारी सहित विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य और अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक में सासंद लालवानी ने कहा कि इंदौर क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी के बाद अब हेल्दी सिटी भी बनेगा. इसके लिए हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत व्यापक प्रीवेंटिव हेल्थ सर्वेक्षण करवाया जा रहा है. इस अभियान में अब युवाओं की भागीदारी भी जोड़ी जाएगी. इसके लिए आगामी 12 अगस्त को इंदौर शहर में युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह शिविर होलकर साइंस कॉलेज सहित राज मोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज, न्यू जीडीसी और गुजराती समाज स्कूल आदि स्थान में होंगे. प्रयास यह किया जाएगा की यह हेल्थ चेकअप वैश्विक स्तर का सबसे बड़ा हेल्थ चेकअप हो.
विश्व का पहला व्यापक सर्वेक्षण
सांसद ने कहा कि प्रयास यह किए जाएंगे की यह विश्व के किसी भी शहर में गैर-संचारी रोगों की व्यापकता पर पहला सर्वेक्षण हो. इसके लिए व्यापक तैयारी प्रारंभ हो गई है. हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान नागरिकों को विभिन्न बीमारियों से बचाने का और बीमारियों के प्रति जागरूक करने का अभियान है. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर आयोजन के संबंध में चर्चा की. उन्होंने शिविर स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए

Next Post

इटावा : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार से टकराई स्लीपर बस,06 की मौत, 46 घायल

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इटावा, 4 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उसराहार इलाके में माइल स्टोन 129 पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस की कार से हुई जोरदार टक्कर में 6 लोगो की मौत हो […]

You May Like