कलेक्टर के निर्देश पर अवैध निर्माण रोकने पहुंची टीम

० शिकायतकर्ता ने लगाया पक्षपात पूर्ण सीमांकन का आरोप, सार्वजनिक नाले के ऊपर मूर्ति स्थापित करने का षडयंत्र

नवभारत न्यूज

चुरहट 14 जून। चुरहट बाजार क्षेत्र में पानी निकासी का मात्र माध्यम अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। कलेक्टर से शिकायत के बाद आज शुक्रवार को सीमांकन करने पहुंची टीम पर शिकायतकर्ता ने पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब हो कि चुरहट बाजार क्षेत्र में पानी निकासी के लिए सार्वजानिक नाले का निर्माण कराया गया है लेकिन नाले के सामने मकान एवं दुकान के भूमि स्वामियों द्वारा धीरे-धीरे कर नाले के ऊपर निर्माण कर नाले को सीमित कर दिया है जिसके चलते लोगों के सामने अब बरसात के पानी की निकासी को लेकर संकट खड़ा हो गया है। बताया गया है कि नाले की चौड़ाई 20 फिट हैं लेकिन वर्तमान समय में इसकी चौड़ाई आधी भी नहीं बची है। इसी को लेकर विगत माह पूर्व पार्षद महावीर सोनी ने नगर पंचायत सीएमओ एवं तहसील कार्यालय में शिकायत की थी, वाबजूद इसके अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की थीं। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने तत्काल चुरहट तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर नाले के ऊपर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने तहसीलदर के निर्देश पर टीम पहुंची थीं, टीम द्वारा अतिक्रमण कारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

००

मूर्ति के बहाने अवैध निर्माण

सीमांकन करने पहुंची टीम ने बताया कि हरीश गुप्ता द्वारा नाले के ऊपर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी गई है जबकि नाले के पीछे भी कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया है। अवैध निर्माण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तहसीलदार के निर्देश पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई। जांच टीम द्वारा तैयार पंचनामा अनुसार मंदिर के साथ अवैध रूप से सीढ़ी एवं मकान बनवाया जा रहा है।

००

इनका कहना है

सही ढंग से सीमांकन नहीं किया गया है। मेरे ऊपर बार-बार राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अन्य आम व्यक्तियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि आपस में समझौता कर लो। लेकिन मैं मानने वाला नहीं, शासकीय नाले से अतिक्रमण हटना चाहिए। अगर राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मैं ऊपर तक शिकायत राजस्व विभाग की करूंगा।

महावीर सोनी, शिकायतकर्ता एवं पूर्व पार्षद

०००००००००००००००००००

Next Post

बलात्कार के आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लाई पुलिस

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा। घर में घुस कर जान से मारने की धमकी देकर और मारपीट कर बलात्कार करने वाले आरोपी को मोघट थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने आरोपी रोहित शुक्ला उर्फ पंकज मिश्रा […]

You May Like