तिरुपति (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सीजेआई) डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को यहां तिरुचनूर के पद्मावती अम्मावरु मंदिर में पूजा-अर्चना की।
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ का मंदिर पहुंचने पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव और मंदिर के पुजारियों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया।
अम्मावरु के दर्शन के बाद वैदिक पंडितों ने सीजेआई को वेदशिर्वाचनम अर्पित किया जिसके बाद तीर्थ प्रसादम का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जेईओ वीरब्रह्म और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।