नवभारत न्यूज
रीवा, 22 अगस्त, शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाइन निराकरण के मामले में रीवा जिला 21 वें रैंक में रहा. पूर्व माह की लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण करने पर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रदेश ग्रेडिंग में रीवा जिले ने 73.57 प्रतिशत बी ग्रेड 21वीं रैंक प्राप्त हुई है.
जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता, योजना अधिकारी अखिलेश मिश्रा, सीएम हेल्पलाइन प्रभारी कमलापति त्रिपाठी एवं अनिल तिवारी नोडल के कुशल निर्देशन में रीवा जिले ने संतोषजनक कार्य प्रदर्शन करते हुए लोक शिक्षण में माह जुलाई की 100 कुल प्राप्त शिकायतों में 99 शिकायतों का त्वरित निराकरण करते हुए उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन कर 82.50 प्रतिशत ए ग्रेड पांचवी रैंक हासिल कर प्रदेश की ग्रेडिंग टॉप टेन में स्थान बनाते हुए रीवा जिले की लोक शिक्षण टीम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड नोडल अधिकारियों के द्वारा किये गये अथक प्रयासों से मध्य प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल किया है. वही रीवा जिले के ब्लॉकों की ग्रेडिंग में पुन: ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रायपुर कर्चुलियान श्रीमती प्रतिभा साराभाई के निर्देशन में रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक के सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारी सूर्यमणि पांडे एवं ब्लॉक प्रभारी सीएम हेल्पलाइन जयनारायण त्रिपाठी, कार्यालय प्रभारी दयाशंकर अवस्थी के निरंतर सक्रिय प्रयास से तथा रायपुर ब्लाक अंतर्गत सभी अधिकारियों, प्राचार्यों से सामंजस्य बनाकर व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर शिकायतों के शत-प्रतिशत निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं इस बार रीवा जिले के सभी विकासखंडों का सीएम हेल्पलाइन में बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग की ग्रेडिंग में हुए सुधार पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता एवं उनकी सीएम हेल्पलाइन की पूरी टीम की प्रशंसा की है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों नोडल प्रभारी एवं कर्मचारियों को साधुवाद दिया है तथा निरंतर सक्रियता के साथ जिले की ग्रेडिंग और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.