अफगानिस्तान ए, भारत ए को हराकर इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में

अल अमीरात (वार्ता) सेदिकुल्लाह अटल (83) और जुबैद अकबरी (64) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ए ने शुक्रवार को इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ए टीम को 20 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई है।

207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा (तीन) गिरा। इसके बाद तेज रन बनाने के प्रयास में अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक समय 12.4 ओवर में भारत के 100 के स्कोर पर पांच विकेट गिर चुके थे। कप्तान तिलक वर्मा (14), आयुष बदोनी (31) और नेहाल वढेरा (20) पर आउट हुये। इसके बाद रमनदीप सिंह और निशांत सिंधु ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट लिये 68 रनों की साझेदारी हुई। 18वें ओवर में निशांत सिंधु दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से (23)पर रनआउट हुये। रमनदीप सिंह ने 34 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (64) रन बनाये। अंशुल काम्‍बोज दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ए टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गई।

अफगानिस्तान ए की ओर से अब्दुल रहमान और ए एम गजनफर ने दो-दो विकेट लिये। शराफउद्दीन अशरफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां अफगानिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ए ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की मदद से (83) रनों की तूफानी पारी खेली। जुबैद अकबरी ने 41 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (64) रन बनाये। करीम जनत 20 गेंदों में (41) रन बनाकर आउट हुये। मोहम्मद इशाक 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की ओर से रसिख सलाम ने तीन विकेट लिये। आ‍किब खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

रात में सड़क किनारे कचरा फेंक चले जाते हैं लोग

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 37 के साई श्रद्धा पैलेस कॉलोनी का इंदौर: स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने देश भर में शहर का नाम रोशन किया है लेकिन आज भी कई वार्डों में क्षेत्रवासी खुद ही गंदगी फैला […]

You May Like