मामला वार्ड 37 के साई श्रद्धा पैलेस कॉलोनी का
इंदौर: स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने देश भर में शहर का नाम रोशन किया है लेकिन आज भी कई वार्डों में क्षेत्रवासी खुद ही गंदगी फैला कर अवॉर्ड पर बट्टा लगा रहे है. शिकायत करने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही.मामला एमआर-10स्टार चौराहा से रेडिसन चौराहे के बीच पड़ने वाले वार्ड क्रमांक 37 का है. वार्ड के साइ श्रद्धा पैलेस का मुख्य मार्ग और कॉलोनी के अंदर का नज़ारा स्वच्छाता के मुताबिक बिलकुल उल्टा है.
सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा दिखाई दिया इस कारण क्षेत्र में जगह जगह गंदगी बड़ रही है पड़ताल में ज्ञात हुआ कि रात के अंधेरे या जल्दी सुबह क्षेत्र के कई रहवासी खुद ही सड़क किनारे कचरा फेंक जाते है. यहां वो होते है जो अपनी नौकरी के लिए घर जल्दी निकल जाते है जबकि बिना नागा किए समय अुनसार कचरा संग्रहण वाहन क्षेत्र में पहंुचता है फिर भी कई लोग खुद अपने ही क्षेत्र में गंदगी फैलने से बाज़ नही आ रहे. इस समस्या से क्षेत्र के अधिकांश लोग परेशान है जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने कई बार की लेकिन आज तक क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों पर कारवाई नहीं की गई.
इनका कहना है
हमारे घर के सामने ही बाईक पर आते है और कचरा फेंकते हुए फौरन निकल जाते हैं. यही तो मालूम नहीं पड़ रहा है यहां गंदगी कौन फैला रहा है. इसे हमें ही साफ करना पड़ता है.
– राजू पोल
क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी फैल रही है. इससे मच्छर बढ़ रहे हैं जो लोगों को बीमार कर रहे हैं. इससे उठने वाली दुर्गंध से भी सभी परेशान है. निगम को जल्छ कुछ करना चाहिए.
– आशीष कुमार
समय पर गाड़ी आती है. लोग उसी में कचरा डालते हैं. जो लोग घर पर नहीं होते वह अपनी बाल्टी बाहर रख कर जाते है लेकिन कुछ लोग ऐसा ना करते हुए कचरा बाहर फेंक रहे हैं.
– सुमित्रा बाई जायसवाल
टीम गठित कर निगरानी करवाएंगे
मेरा वार्ड काफी बड़ा है. फिर भी मेरे वार्ड में कचरा वाहन पर्याप्त है. नियमित तौर से पहुंच कर अपनी सेवा देते हैं. खुले में कचरा फेंकने की शिकायत पर हम एक टीम गठित कर निगरानी करवाएंगे और जो भी व्यक्ति खुले में कचरा सकता पाया गया उस पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी.
– संगीता जोशी, पार्षद