जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत कटियाघाट गौर नदी में शुक्रवार को नहाते समय डूबी महिला की तलाश में शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला। सुबह से देर शाम तक चली तलाश के बावजूद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस के मुताबिक द्वारका श्रीपाल 25 वर्ष निवासी कटियाघाट ने सूचना दी कि शुक्रवार को उसकी पत्नी श्रीमती वर्षा श्रीपाल उम्र 20 वर्ष गौर नदी कटियाधाट पानी में डूब गई पुलिस ने सूचना पर गुम इंशान कायम कर जांच में लिया और तलाश शुरू कराई लेकिन अब तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार को भी देर शाम तक तलाश कराई गई। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया आज पुन: उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा।