लोकसभा स्पीकर 11 व राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच होगा क्रिकेट मैच

नयी दिल्ली (वार्ता) टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से रविवार की सुबह नौ बजे लोकसभा स्पीकर 11 और राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला जायेगा।

इस मैत्री क्रिकेट मैच में स्पीकर 11 की टीम की कप्तानी पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर तो वहीं चेयरमैन 11 की कमान केंद्रीय मंत्री किरेन रिज़िजू के हाथ में होगी।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सांसदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से भेंट कर उन्हें रविवार को संसद के सभी पार्टी के चुनिंदा सांसद के मैत्री क्रिकेट मैच में बतौर मुख्यअतिथि आने का न्यौता दिया।

सांसदों के अनुरोध को सहर्ष स्वीकारते हुए श्री बिरला ने कल के मैच में उपस्थित रहने का आश्वासन भी दिया।

दरअसल रविवार की सुबह नौ बजे दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का यह क्रिकेट मैच खेला जायेगा जिसका लाइव प्रसारण डीडी के स्पोर्ट्स व संसद टीवी चैनल पर होगा। टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से इस मैत्री क्रिकेट मैच में दोनों टीमों की कमान भाजपा सांसदों के हाथों में है जिसके कारण यह मैच और दिलचस्प हो गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लोकसभा स्पीकर 11

1-अनुराग सिंह ठाकुर ( कप्तान)
2- गुरमीत सिंह हायर
3- मनोज तिवारी
4- दीपेन्द्र सिंह हुड्डा
5- के राम मोहन नायडू
6- तेजस्वी सूर्या
7- राजीव प्रताप रुडी
8- चन्द्रशेखर रावण
9- लावु श्री कृष्णा
10- दुष्यंत सिंह
11- अरुण गोविल
12- मुरलीधर मोहल
13- राजेश वर्मा
14- ओम प्रकाश राजे निंबालकर
15- देवेश शाक्य
16- पुष्पेंद्र सरोज
17- सागर ईश्वर खंडारे
18- निशिकांत दूबे
19- अप्पाला नायडू कालीसेट्टी

राज्यसभा चेयरमैन 11

1- किरेन रिज़िजू ( कप्तान)
2- कमलेश पासवान
3- मोहम्मद अज़हरुद्दीन
4- इमरान प्रतापगढ़ी
5- राघव चड्ढा
6- डेरेक ओ ब्रायन
7- नीरज डांगी
8- सीएम रमेश
9- सौमित्र ख़ान
10-के सुधाकर
11-अनिल कुमार यादव
12-विजय कुमार दुबे
13-सुरेंद्र सिंह नागर
14-नीरज शेखर
15-अशोक मित्तल
16-अमरपाल मौर्य
17-दुराई वाइको
18-तोखन साहू
19-रवि किशन

Next Post

कुंभ मेले के लिए कमलापति से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एमपी के 30 स्टेशनों से गुजरेंगी ट्रेन,  दोनों ट्रेनों के लिए आरक्षण शुरू, शेड्यूल जारी. भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में […]

You May Like