कुंभ मेले के लिए कमलापति से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

एमपी के 30 स्टेशनों से गुजरेंगी ट्रेन,
 दोनों ट्रेनों के लिए आरक्षण शुरू, शेड्यूल जारी.

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ये दोनों ट्रेनें मध्य प्रदेश के 30 से अधिक स्टेशन से होकर गुजरेंगी. दोनों ट्रेन 30 ट्रिप मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के लिए लगाएंगी. इन दोनों ट्रेनों के लिए शनिवार से किसी भी स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या आईआरसीटीसी वेबसाइट से आरक्षण सुविधा शुरू कर दी गई है.

भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि पहली ट्रेन रानी कमलापति-बनारस कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल, जो कि भोपाल मंडल के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्ला गंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी हाल्ट लेकर चलेगी. वही दूसरी ट्रेन सोगरिया-बनारस कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी, जोकि रूठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना, कटनी होकर चलेगी.
 ये रहेगा शेड्यूल और हाल्ट
रानी कमलापति-बनारस कुम्भ स्पेशल
01661 रानी कमलापति-बनारस कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन द्वि-साप्ताहिक 16 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11.10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं 01662 स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14.45 बजे बनारस से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11. 30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
इन स्टेशन पर लेगी ठहराव
मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा.
सोगरिया-बनारस कुम्भ स्पेशल
09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 8.15 बजे सोगरिया से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं 09802 स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 19 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 2.45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी.
यहां होंगे ठहराव
अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखे?ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार।

Next Post

मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी - नड्डा

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दी लोकसभा में जानकारी.  मंत्री ने माना : 1.5 करोड़ ग्रामीण हो रहे परेशान. भोपाल: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है. इसकी वजह से लगभग डेढ़ […]

You May Like