लोकसभा चुनाव के पहले घोटाले छिपाने के लिए लगवाई गई मंत्रालय में आग : पटवारी

भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय के मुख्यालय ‘वल्लभ भवन’ में आज आग लगने के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले हजारों करोड़ रुपए का घोटाला छिपाने के लिए ये आग लगवाई गई है।

श्री पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार वल्लभ भवन के एक तल पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठ गए।

इस दौरान श्री पटवारी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि लगातार ऐसे विभागों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर घोटालोंं के सर्वाधिक आरोप हैं। बार-बार आग लगती है, जांच भी होती है, पर कभी भी दोषियों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आती। ये सरकार द्वारा लगाई गई आग है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार की सच्चाई से अवगत कराने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेश की जनता को लूटने का भी आरोप लगाया।

Next Post

अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती

Sat Mar 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 मार्च (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि बसपा अपने दम […]

You May Like