वियनतियाने (लाओस), 25 सितंबर (वार्ता) भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्लीफायर में बुधवार को मंगोलिया को 4-1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
आज यहां लाओ नेशनल स्टेडियम में खेले गये ग्रुप जी के मुकाबले में हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, लेकिन भारत ने दूसरे हाफ में आक्रमण खेल का मुजाहिरा करते हुए मंगोलिया की रक्षापंक्ति को भेदते हुए केल्विन सिंह मैंगलेंथांग किपगेन ने (51वें और 54वें मिनट) में गोलकर भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया। इससे पहले ताओरेम ने (20वें मिनट) में भारत के लिए पहला गोल दागा था।
भारत के लिये चौथा गोल कोरो सिंह थिंगुजाम ने (85वें मिनट) में किया। इसी के साथ भारत यह मुकाबला 4-1 से जीत लिया।