मुंबई एयरपोर्ट के बाहर बचाया गया घातक कोबरा

मुंबई, 04 जून (वार्ता) मुंबई शहर के विले पार्ले इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निकट एक छोटे से बगीचे से मंगलवार को चार फुट लंबे, घातक जहरीले भारतीय कोबरा को बचाया गया।

जहरीले सांप को आज सुबह सबसे पहले माली ने देखा, जिसने वन विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी, वे घटनास्थल पर पहुंचे और बिना चोट पहुंचाए सावधानीपूर्वक सांप को बचाया। वन विभाग कर्मी उसे ले गए और बाद में उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।

एक विशेषज्ञ के अनुसार, चूंकि आसपास के इलाकों में मुंबई मेट्रो की खुदाई का काम चल रहा है, इसलिए हो सकता है कि सांप अपने बिल से बाहर निकलकर बगीचे में छिप गया होगा, लेकिन सौभाग्यवश उसे देख लिया गया और बचा लिया गया।

Next Post

मप्र में भाजपा की सबसे बड़ी जीत 

Tue Jun 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – प्रदेश की सभी 29 सीटों में खिला कमल – विदिशा से शिवराजसिंह चौहान ने बनाया जीत का रिकॉर्ड – भाजपा ने छिंदवाड़ी सीट भी कांग्रेस से छीनी प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 4 जून. मप्र में भाजपा ने […]

You May Like

मनोरंजन