खरगोन। राजस्थान के झुंझनु स्थित जेजेटीयू विश्वविद्यालय में आयोजित मिनी गोल्फ ऑल इंडिया प्रतियोगिता में जिले के ग्राम उबदी निवासी दीपेश ने पुरुष वर्ग के सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। दीपेश के पिता कमल भालसे राज मिस्त्री है और दीपेश गांव के ही सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र होकर टेमला से हायर सेकंडरी एवं वर्तमान में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बीपीएस एंड स्पोट्र्स अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। प्रतियोगिता में देशभर के 12 विश्वविद्यालय के 500 खिलाडिय़ों में बेस्ट प्लेयर ऑफ द ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड अपने नाम कर, विश्वविद्यालय सहित प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। दीपेश की इस उपलब्धि पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार, कमलेश पाटीदार, गोकुल भालसे, द्वारकाप्रसाद भालसे, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र पाटीदार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए दीपेश को बधाई दी है।
You May Like
-
3 weeks ago
नक्सली हिंसा से पीड़ित लोगों से मिले शाह
-
4 months ago
कम दाम में स्क्रैप दिलाने का झांसा देकर हड़पे 10 लाख