नौतपा के पहले ही सूर्य तीखे तेवर,पारा 44 पार पहुंचा

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। 25 मई को सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। उसके पहले से ही तापमान में वृद्धि हो गई है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से नौतपा की शुरुआत होगी। इस बार नौपता अत्यधिक गर्म होगा उमस व भीषण गर्मी भी बढ़ेगी। इससे पहले ही सूर्य ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। दो दिन से लगातार 43 डिग्री सेल्सियस चल रहे पारा मंगलवार 44 पार कर गया। जिला अस्पताल में गर्मी होने वाले बीमारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों तापमान 47 डिग्री तक जा सकता है।

मां शीतला संस्कृत पाठशाला के आचार्य अंकित मार्कण्डेय ने बताया कि नौतपा 25 मई से 2 जून तक चलेगा। सूर्यदेव 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्यदेव जब रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं, तो नौतपा कहलाता है। ज्येष्ठ की शुरुआत नौतपा से ही होती है। नौतपा वैसे 15 दिन का होता है, लेकिन शुरू के 9 दिन ज्यादा गर्म होते है।

यह रहेगी ग्रहों की स्थिति

सूर्य,बुध,गुरु,शुक्र वृषभ राशि में रहेंगे। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के प्रथम नौ दिन मौसम में अलग-अलग बदलाव दिखाई देंगे। कभी तपिश-कभी उमस और कभी कुछ स्थानों में पानी गिरने की स्थिति निर्मित होगी।

नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर प्रभाव डालती है। इससे प्रचंड गर्मी होती है जो समुद्र के पानी का वाष्पीकरण तेजी करके बादलों का निर्माण करती है। इससे मानसून में अच्छी बारिश होने के आसार बनते हैं।

नौतपा के दौरान क्या करे

भगवान सूर्य की आराधना विशेष फलदायी होती है और सूर्य मजबूत होते हैं। स्नान करने बाद तांबे के लोटे से जल मे लाल चंदन लाल पुष्प का अघ्र्य देते हुए सूर्य को देखें ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता उर्जा का संचार बना रहता है। भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए जीवन में उच्च पद प्राप्त करने के लिए आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करे ।

Next Post

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 159 के स्कोर पर रोका

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद 21 मई (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में 159 रन पर समेट दिया है। आज यहां […]

You May Like