भोपाल, 24 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज तमिलनाडु के कोयंबटूर के प्रवास के दौरान ‘इन्टरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश’ का उद्घाटन करेंगे।
डॉ यादव शाम को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। फरवरी 2025 में होने वाली ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की ओर ले जाने वाली ‘रोड-टू-जीआईएस’ के तारतम्य में कोयम्बटूर में ये आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों की जानकारी देंगे।
इसके पहले वे मंत्रालय में कई बैठकें लेंगे। दोपहर को वे कोयम्बटूर पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम को तिरुपुर की बेस्ट कॉर्प फैक्ट्री पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में बेस्ट कॉर्पोरेशन एवं मेसर्स क्राफ्ट्समैन के प्रतिनिधियों सहित प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश के अपने अनुभव साझा किए जाएंगे।