नदी से मिली खोपडिय़ों को जांच के लिए रतलाम भेजा

नीमच। कस्बे के दक्षिणी भाग में बहने वाली ब्राह्मणी नदी में शुक्रवार देर रात 3 मानव खोपडिय़ां मिली थीं। मामले में जांच के लिए सिंगोली पुलिस ने रतलाम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहां से जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे श्मशान घाट के पास स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी को 3 मानव खोपडिय़ां दिखाई दीं। थाना प्रभारी बीएल भाभर ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मानव खोपडिय़ोंं व कपड़ों को कब्जे में कर लिया था। इसके बाद खोपडिय़ोंं की जांच कराने के लिए पुलिस ने उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। कॉलेज से जांच रिपोर्ट आने पर ही पता लग सकेगा की खोपडिय़ां कितनी पुरानी हैं व अन्य जानकारी मिलेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई कर पाएगी।

Next Post

अगस्त माह तक हो जायेगी मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया हलफनामा जबलपुर। सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में हलफनामा पेश करते हुए कहा गया कि 31 अगस्त तक राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जायेगी। हाईकोर्ट जस्टिस […]

You May Like