नयी दिल्ली, 28 मई (वार्ता) इंजीनियरिंग सामानों का विनिर्माण करने वाली देश के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने हाइड्रोजन उत्पादन के लिए 50 किलोवाट क्षमता के क्षारीय इलेक्ट्रोलाइज़र यंत्र के निर्माण के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क ) के साथ समझौता किया है।
भेल ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि बार्क की तकनीक एक अच्छी तरह से सिद्ध तकनीक है और इस स्वदेशी तकनीक में लगने वाली सामग्री में स्थानीय सामग्री का अनुपात ऊंचा है।
प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर भेल के निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) जय प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए ।
भेल की ओर से कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट प्रौद्योगिकी प्रबंधन एवं कॉर्प आर एंड डी) के. रविशंकर और बार्क की ओर से उसके सह-निदेशक (ज्ञान प्रबंधन समूह) डॉ. एस. अधिकारी ने हस्ताक्षर किए
भेल ने कहा है कि इस समझौते के माध्यम से वह स्वदेशी क्षारीय इलेक्ट्रोलाइज़र प्रौद्योगिकी को बढ़ाने और रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, परिवहन इत्यादि जैसे क्षेत्रों में आवेदन के लिए इसका व्यावसायीकरण करने लक्ष्य रखता है ।
भेल के अनुसार यह ‘राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन’ में उसका एक और योगदान होगा।