भेल ने बार्क के साथ इलेक्ट्रोलाइज़र तकनीक का समझौता किया

नयी दिल्ली, 28 मई (वार्ता) इंजीनियरिंग सामानों का विनिर्माण करने वाली देश के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने हाइड्रोजन उत्पादन के लिए 50 किलोवाट क्षमता के क्षारीय इलेक्ट्रोलाइज़र यंत्र के निर्माण के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क ) के साथ समझौता किया है।

भेल ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि बार्क की तकनीक एक अच्छी तरह से सिद्ध तकनीक है और इस स्वदेशी तकनीक में लगने वाली सामग्री में स्थानीय सामग्री का अनुपात ऊंचा है।

प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर भेल के निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) जय प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए ।

भेल की ओर से कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट प्रौद्योगिकी प्रबंधन एवं कॉर्प आर एंड डी) के. रविशंकर और बार्क की ओर से उसके सह-निदेशक (ज्ञान प्रबंधन समूह) डॉ. एस. अधिकारी ने हस्ताक्षर किए

भेल ने कहा है कि इस समझौते के माध्यम से वह स्वदेशी क्षारीय इलेक्ट्रोलाइज़र प्रौद्योगिकी को बढ़ाने और रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, परिवहन इत्यादि जैसे क्षेत्रों में आवेदन के लिए इसका व्यावसायीकरण करने लक्ष्य रखता है ।

भेल के अनुसार यह ‘राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन’ में उसका एक और योगदान होगा।

Next Post

फ्राड होने पर 1930 नंबर पर कॉल करें, पैसे फ्रीज करायें और साइबर सेल में आकर अपनी शिकायत दर्ज करायें-एडीशनल एसपी श्री मिश्रा

Tue May 28 , 2024
साइबर फ्राड कैसे होते हैं अधिकारियों को दी गई जानकारी नवभारत न्यूज दमोह. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में पुलिस विभाग के सौरभ टंडन द्वारा साइबर फ्रॉड के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई. इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, अपर कलेक्टर […]

You May Like