बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है-यादव

नर्मदापुरम, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है।

डॉ यादव नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं।
वे गरीबों, दलितों को उनका अधिकार दिला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल में देश की धाक पूरी दुनिया में बढ़ी है।
आज हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति के रूप में सामने आ रहा है।
आने वाले समय में हम दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में भी नजर आएंगे।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी कह चुके हैं कि न खाउंगा और न ही खाने दूंगा।
जो भी बेईमान है, भ्रष्टाचारी है उसकी जगह जेल में है।

जो ईमानदार है, सुशासन की बात करेगा वह सबके बीच रहेगा और जो बेईमान है, गलत काम करेगा उसकी जगह जेल में है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जिन गरीबों के पास खुद का घर नहीं था उन्हें पक्का छत दिया है।
माताओं-बहनों को उज्जवला योजना के जरिए गैस कनेक्शन दिए हैं।
किसानों को उनका अधिकार दिलाया है।
उन्हें किसान सम्मान निधि दी जा रही है।
गरीबों को निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान जैसी योजना दी है।

Next Post

…जो जेल में थे या जमानत पर हैं वे प्रधानमंत्री के खिलाफ दे रहे बयान : राजनाथ

Mon Apr 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जमुई (वार्ता) रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती के सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेल […]

You May Like

मनोरंजन