
ग्वालियर, 29 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक का एटीएम चोरी कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि डबरा कस्बे के पिछोर तिराहे पर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) के एक एटीएम को बदमाश कल रात उखाड़ कर ले गए हैं। स्थानीय लोगों और एसबीआई शाखा से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी गए एटीएम में लगभग छह लाख रुपए थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।