जीरन थाने में खड़े जब्त वाहनों में लगी आग, तीन वाहन आए चपेट में, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

नीमच: जीरन नगर के थाने में बुधवार रात 10 बजे के करीब थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही थाने में हडक़ंप मच गया। वहीं इस आग की चपेट में तीन वाहन, स्कॉर्पियो, टाटा मैजिक, महिंद्रा जीप आ गए। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जीरन नगर परिषद की फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि जीरन थाना परिसर में जिस स्थान पर जब्त वाहन खड़े थे।

उसके आस-पास घास, झाडिया व कचरा जमा हो रहा था। संभवना है कि दीपावली का पर्व पर छोड़ा हुआ को रॉकेट जलता हुआ कचरे में आ गिरा, जिससे झाडिय़ों और घास में लगी आग वहां खड़े वाहनों तक पहुंच गई और वाहनों की सीट, टायर आदि ने आग पकड़ ली।गनीमत यह रही कि समय रहते आग की जानकारी लोगो को हो गई, वरना आसपास मौजूद और वाहन इसकी जद में आ जाते हैं। वहीं फायर ब्रिगेड के साथ पुलिसकर्मियों ने भी आग बुझाने में मदद की।
आतिशबाजी की चिंगारी से आग
मामले थाना प्रभारी मनोज जादौन का कहना है कि थाना परिसर में खड़े वाहनों के बीच आग आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से यह आग लगी। आग पर काबू का लिया गया है। तीन वहनों को नुकसान हुआ है।

Next Post

जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पति हुए घायल झाबुआ: रविवार की देर रात झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से दाहोद से झाबुआ की तरफ आ रहे थी। इस दौरान पिटोल चौकी सीमा क्षेत्र में […]

You May Like