पेरिस ओलंपिक से पहले निकहत, लवलीना समेत भारतीय मुक्केबाज तुर्की में लेंगे प्रशिक्षण

नयी दिल्ली (वार्ता) पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले विश्व चैंपियन निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन समेत भारतीय मुक्केबाज तुर्की में विशेष शिविर में प्रशिक्षण लेंगे।

युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉपस) के तहत तुर्की में प्रशिक्षण शिविर में निकहत और लवलीना के साथ शामिल होंगी। मुक्केबाजों को दो कोच और एक फिज़ियो भी उपलब्ध कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि निकहत और लवलीना ने पिछले वर्ष एशियन गेम्स 2023 में आगामी ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए मुक्केबाजी में भारत के लिए कोटा हासिल किया था। प्रीति पवार और परवीन हुड्डा ने एशियाई खेलों में भारत के लिए ओलंपिक बॉक्सिंग कोटा भी हासिल किया था।

अब तक, भारतीय मुक्केबाज आगामी ओलंपिक के लिए चार कोटा सुरक्षित करने में सफल रहे हैं। ये सभी चार कोटा महिला वर्ग से आए हैं।

Next Post

भवानीश विदेश में लेंगे प्रशिक्षण, टेटे खिलाड़ी और एथलीट को मिलेगी सहायता

Thu Apr 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले निशानेबाज भवानीश मेंदीरत्ता इटली में प्रशिक्षण लेंगे। वहीं एथलीट मुरली श्रीशंकर और टेबल टेनिस खिलाड़ियों को विदेश में होने वाले टूर्नामेंटों के लिए सहायता प्रदान की जायेगी पुरुषों की […]

You May Like