भवानीश विदेश में लेंगे प्रशिक्षण, टेटे खिलाड़ी और एथलीट को मिलेगी सहायता

नयी दिल्ली (वार्ता) ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले निशानेबाज भवानीश मेंदीरत्ता इटली में प्रशिक्षण लेंगे। वहीं एथलीट मुरली श्रीशंकर और टेबल टेनिस खिलाड़ियों को विदेश में होने वाले टूर्नामेंटों के लिए सहायता प्रदान की जायेगी

पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले भारतीय निशानेबाज भवानीश मेंदीरत्ता को मई में बाकू में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप की तैयारी के लिए चार बार के ओलंपियन, निजी कोच डेनियल डि स्पिग्नो के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए इटली जाएंगे और उन्हें भी सहायता प्रदान की जाएगी।

इस बीच, तीन निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका, रायजा ढिल्लों (स्कीट शूटिंग), और राजेश्वरी कुमारी (ट्रैप शूटिंग) और एक पैरा-शटलर पलक कोहली को टॉपस कोर ग्रुप में जोड़ा गया है।

सूजौ और दोहा में डायमंड लीग टूर्नामेंट के लिए लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर को भी मदद दी जाएगी।

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा क्रोएशिया में डब्ल्यूटीटी फीडर वरज़दीन और चेक रिपब्लिक के हाविरोव में विश्व मिश्रित युगल ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्पर्धा में भाग लेने वाली हैं और उन्हें भी सहायता दी जाएगी।

खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉपस) के तहत खिलाड़ियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी

Next Post

आईपीएल के 16वें मैच के बाद की अंक तालिका

Thu Apr 4 , 2024
विशाखापटनम (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 16वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:- टीम……………………………………..मैच…जीत…हार…टाई…अंक…नेट रन रेट कोलकाता नाइट राइडर्स………………..3……3…..0……0……6…….2.518 राजस्थान रॉयल्स………………………..3……3……0…..0……6…….1.249 चेन्नई सुपर किंग्स……………………….3……2…..1…..0…….4……..0.976 लखनऊ सुपर जायंट्स………………….3……2……1…..0…….4…….0.483 गुजरात टाइटंस…………………………..3……2…..1……0……4…….-0.738 सनराइजर्स हैदराबाद…………………….3……1…..2……0……2……..0.204 पंजाब किंग्स………………………………3……1…..3……0……2…….-0.337 रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु…………………..4……1…..3……0……2…….-0.876 दिल्ली कैपिटल्स………………………….4……1…..3……0……2……-1.347 मुंबई इंडियंस……………………………..3……0…..3…..0…….0……-1.423 […]

You May Like