नामीबिया,ओमान और कनाडा ने अपने-अपने अभ्यास मैच जीते

तरौबा/डलास 28 मई (वार्ता) अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में चार जून से शुरु होने जा रहे टी-20 विश्वकप 2024 के अभ्यास मैच के पहले दिन नामीबिया ने युगांडा, ओमान ने न्यू पापुआ गिनी और कनाडा ने नेपाल पर जीत दर्ज की।

सोमवार रात नामीबिया बनाम युगांडा मैच खेला गया।
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी युगांडा की टीम ने रोजर मुकासा नाबाद (51) और रोबिन्सन ओबुआ की 38 रनों की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
नामीबिया की ओर जैक ब्रासेल और एरार्ड इरास्मस ने दो-दो विकेट लिये।
बेन शिकोंगो और डायलन लीचर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

जवाब में निकोलस डेविन (54) और जेपी कोटजे (29) रनों की पारियो की बदौलत नामीबिया ने 18.5ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।
युगांडा की ओर से हेनरी सेन्सेन्डो ने दो विकेट लिये।

मुनीर इस्माइल, बिलाल हसन और कॉसमास क्यूवुटा ने एक-एक बल्लेबाज कोे आउट किया।

वहीं कनाडा बनाम नेपाल अभ्यास मैच में कनाडा ने शानदार खेल मुजाहिरा करते हुए नेपाल को 63 रनों से हराया।
कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस किर्टोन ने (52) के अर्धशतक, रविंदरपाल सिंह के 17 गेंदों में नाबाद (41) और नवनीत धालीवाल (32) रन की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 183 रनों का स्कोर खडा किया।
नेपाल की ओर से अबिनाश बोहरा ने दो विकेट लिये।

करण के सी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, ललित राजबंशी और सागर ढकाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
जवाब में नेपाल की पूरी टीम 19.3 ओवर में 120 रन पर ढ़ेर हो गई।

कुशल मल्ला ने सर्वाधिक (37), अनिल शाह (24), आसिफ शेख (22) और कुशल भुर्तेल (10) रन बनाकर आउट हुये।
शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

कनाडा की ओर से डिल्लोन हीलिंगर ने चार विकेट लिये जेरमी गॉर्डन और साद बिन जफर को दो-दो विकेट मिले।
कलीम सना और परगट सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

तीसरा मैच पापुआ न्यू गिनी बनाम ओमान के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराया।

पापुआ न्यू गिनी नेे पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया।

पापुआ न्यू गिनी की ओर से लेगा सियाका ने सर्वाधिक (28), सेसे बाऊ (18), आलेई नाओ नाबाद (17), काबुआ वागी-मोरेया (14) और कप्तान असद वाला ने (14) रन बनाये।
ओमान की ओर से अकीब इल्यास ने तीन विकेट लिये।
बिलाल खान ने दो बल्लेबाज को आउट किया।
मेहरान खान और ज़ीशान मकसूद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

जवाब में जीशान मकसूद (45), खालिद खिल (27) और मोहम्मद नदीम नाबाद (22) रनों की परियों के दम पर ओमान ने 19.1ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाकर तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया।

पापुआ न्यू गिनी की ओर से चार्ल्स अमिनी, आलेई नाओ और काबुआ वागी-मोरेया ने दो-दो विकेट लिये।
सेमो कमेया ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

हिमाचल मेरा असली घर, दिल्ली में नहीं लगता दिलः प्रियंका

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिमला, 28 मई (वार्ता) कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हिमाचल में उनका स्थाई घर है उनका दिल दिल्ली में नहीं हिमाचल में बसता है। इसलिए वह बार-बार हिमाचल में यहां की भोलीभाली जनता […]

You May Like