खरगोन.बड़वानी में बिछेगा रेलवे का जाल, 100 दिनी रोडमेप तैयार  

. नवनिर्वाचित खरगोन सांसद ने भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट की

 

खरगोन। संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित भाजपा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल बुधवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने 2024 से 2029 तक देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। साथ ही विकास का 100 दिवसीय रोड मेप तैयार कर इसे मूर्त रूप देने की दिशा में कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। खरगोन संसदीय क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। पांच साल में खरगोन.बड़वानी जिले की चारों दिशाओं में रेलवे लाइन बिछाकर जिलों को प्रमुख रेल मार्गों से जोड़ दिया जाएगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया कि सांसद ने जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आम जनता से भेंट की। श्री पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को केंद्र सरकार में कृषि सहित पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाए जाने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा जब नरेंद्रसिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री थे तब क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने पर चर्चा हुई थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के साथ ही युवाओं के सपनों को पूर्ण करने के लिए कृषि आधारित व्यवसाय के माध्यम से कृषि को लाभ का धंधा बनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने खरगोन से खंडवा तक की रेल लाइन के सर्वे का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। नगरीय क्षेत्रों में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले के प्रमुख नगरों से होकर बायपास निर्माण की डीपीआर तैयार हो गई है। जो कार्य 60 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम हम कर रहे हैं। सभी प्रमुख नगरों के बायपास अगले एक.दो साल में बन जाएंगे।

Next Post

जोबट में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े डकैती का फ़रार इनामी अंतर्राज्यीय बदमाश सोमला गिरफ्तार, अलीराजपुर पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया

Wed Jun 12 , 2024
अलीराजपुर : जिले के जोबट में दिनदहाड़े तीन मोटर साईकलो से आए आठ हथियारबंद आरोपियों द्वारा ज्वैलरी की दुकान मे घुसकर चांदी के जेवर व दुकानदार महिला के गले में पहनी सोने की चैन हमला कर लूट कर ले गये थे। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास की तत्पर कार्यवाही से […]

You May Like