नयी दिल्ली, 28 जून (वार्ता) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के श्री एस के नुरुल इस्लाम ने शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।
विपक्ष के हंगामे के कारण पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे कार्यवाही जब फिर शुरू हुई तो श्री इस्लाम को शपथ दिलाई गई। श्री इस्लाम अस्वस्थ थे इसलिए वह 24 तथा 25 जून को सदन में शपथ नहीं ले सके थे1
श्री इस्लाम अभी स्वस्थ नहीं हैं इसलिए उन्होंने अपनी सीट पर ही शपथ ली। उन्होंने बंगला में शपथ ली। श्री इस्लाम बशीरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गये हैं।