बिश्केक, 01 जून (वार्ता) किर्गिस्तान में चरमपंथी विचारधारा के मामले में प्रतिबंधित हिज्ब उत-तहरीर धार्मिक चरमपंथी संगठन के छह सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।
किर्गिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की प्रेस सेवा ने शनिवार को बताया कि प्रतिबंधित संगठन के छह सदस्यों को शुक्रवार को जलाल-अबाद क्षेत्र के सुजाक जिले में हिरासत में लिया गया। उनके पास से चरमपंथी साहित्य, पर्चे, मोबाइल फोन और चरमपंथी सामग्री वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किये गये।
इन सदस्यों ने संगठन में नए लोगों की भर्ती के लिये स्थानीय आबादी के बीच व्यवस्थित रूप से चरमपंथी विचारधारा फैलाई।