सिंधिया ने किया मां के नाम से पौधारोपण

इंदौर: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल आईडीए की टीपीएस योजना में पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान सिंधिया ने अपनी मां माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में पीपल, बड़ और नीम के तीन पौधे लगाए।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य भी इंदौर के 51 पौधारोपण अभियान में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली दो सदियों में इंसानों ने प्रकृति का बहुत दोहन किया है। भारत प्राकृतिक दृष्टि से नदियों, वनों और धरा की खूबसूरती से संपन्न रहा है। यह धरती हमारी मां है और इसका ध्यान रखना वर्तमान समय में बिगड़े पर्यावरण जरूरी हो गया है।

पौधारोपण अभियान से विश्व स्तर पर भारत एक बार फिर से संदेश दे रहा है कि हम पर्यावरण के लिए सजग है।अब धरती को संवारने के लिए पौधारोपण जरूरी हो गया है। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि पौधों के संरक्षण के लिए 50 – 50 लोगों के समूह बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाएं।इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभी परिषद सदस्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

Next Post

रेत कोरोबारियों के आगे कोतवाली पुलिस नतमस्तक

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बलियरी बना रेत कारोबारियों का अड्डा, रात भर करते हैं धमा चौकड़ी, मोहल्लेवासी भी परेशान सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न की पुलिस इन दिनों अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में बेवस नजर आ रहे हैं। […]

You May Like