आयोग ने लिया पांच मामलों में संज्ञान

भोपाल, 05 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवधिकार हनन के पांच मामलों पर संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

आयोग की ओर से आज दी गई जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के जया आरोग्य अस्पताल के विकलांग पुनर्वास केंद्र के कमरों में रखी ट्रायसिकल धूल खाॅ रहीं है। विकलांग कैंप नियमित नहीं लगने से दिव्यांगों को ट्राइसिकल नहीं मिल पा रहीं है। साथ ही विकलांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगों की सुविधा के लिये बने टॉयलेट की कई महीनों से सफाई नहीं हो पाई है। जगह-जगह गंदगी फैले होने पर दिव्यांग मरीजों को हो रही परेशानी पर आयोग ने कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जवाब तलब किया है।

इसी तरह अशोकनगर जिले के बरखेड़ा लाल के शासकीय हाई स्कूल की जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा करने से स्कूल में पढने वाले बच्चों को आने-जाने में कई तरह की परेशानी के मामले में कलेक्टर से आयोग ने जवाब तलब किया है।

आयोग ने राज्य के मंडला जिले में हागगंज बाजार में साप्ताहिक बाजार लगने के दौरान रोड़ पर अतिक्रमण होने से लोगों को पैदल चलने में कई मुश्किलों का सामना के मामले में कलेक्टर से जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

इसी तरह मंडला जिले में योजना भवन परिसर में जनसुनवाई के दौरान प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग किये जाने के मामले के साथ ही जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम पंचायत डाला के कापा टोला, काॅलोनी मोहल्ले में लगा हैंडपंप के कई दिनों से खराब होने ग्रामीणों को पीने के पानी के लिये परेशान होने मामले में कलेक्टर से जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

Next Post

कुएं उतरे 5 लोगों की जहरीला गैस की वजह से मौत

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जांजगीर-चांपा 05 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किकिरदा में, लंबे समय से ढके होने के कारण कुएं में बनी जहरीला गैस की वजह से उतरे 5 […]

You May Like