अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती

नयी दिल्ली 09 मार्च (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि बसपा अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

सुश्री मायावती ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि बसपा के संबंध में गठबंधन को लेकर गलतफहमी और गलत जानकारियां फैलाई जा रही है। उन्होंने आम जनता से इस संबंध में सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।

उन्होंने कहा, “बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।”

सुश्री मायावती ने कहा कि बसपा देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फर्जी एवं गलत खबर है। मीडिया को ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता नहीं खोनी चाहिए ।

बसपा प्रमुख ने कहा, “ख़ासकर उत्तर प्रदेश में बसपा के काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।”

Next Post

मोदी 12 को दिल्ली-खजुराहो वंदेभारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Sat Mar 9 , 2024
खजुराहो, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के विश्वविख्यात पर्यटक स्थल खजुराहो को एक बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। खजुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष […]

You May Like