तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने धनखड़ को सौंपा इस्तीफा

नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को संसद के उच्च सदन से अपना त्यागपत्र सौंपा।
श्री सरकार ने कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के प्रति पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के रवैये से क्षुब्ध होकर संसद की सदस्यता और राजनीति छोड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी।
सेवानिवृत्त प्रशासनिक (आईएएस) अधिकार श्री सरकार ने सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात और त्यागपत्र की प्रति सार्वजनिक किया है। उन्होंने लिखा, “सर, मेरा समय पूरा हुआ। मैंने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ को आज संसद भवन में अपना त्यागपत्र सौंप दिया। ”
श्री सरकार ने इसी पोस्ट में लिखा, “मैं अब बोलने और लिखने के लिए स्वतंत्र हूँ। मैं अधिनायकवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और पर्यावरण के विनाश के लिए अपना संघर्ष तेज करूंगा। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, स्त्री-पुरुष समानता, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करुंगा।”
श्री सरकार ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “मैं एक सांसद के तौर पर इस्तीफा दे रहा हूँ क्योंकि आर. जी. कर अस्पताल दुष्कर्म और हत्या मामले के बाद जनांदोलन को पश्चिम बंगाल सरकार ने गलत तरीके से निपटने का प्रयास किया।” उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सरकार के खिलाफ ऐसा अविश्वास और जन आक्रोश कभी नहीं देखा था।
उन्होंने यह भी लिखा था कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हत्या और दुष्कर्म के उपरोक्त मामले में सख्त कदम उठाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारी डॉक्टरों से सीधे बात तक नहीं की और सरकार की ओर से जो भी कदम उठाये गये थे वह पर्याप्त नहीं थे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर भ्रष्ट चिकित्सों के समूह पर कार्यवाही की जाती और निंदनीय घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही करने वाले दोषियों के खिलाफ तुरंत दंडात्मक कार्यवाही की जाती तो राज्य में स्थिति सामान्य हो गयी होती।

Next Post

तरंग शक्ति अभ्यास से भागीदार देशों के साथ सहयोग और विश्वास मजबूत हुआ: राजनाथ

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 सितम्बर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना के बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ को भागीदार देशों के साथ सहयोग, समन्वय और विश्वास को मजबूत करने का अवसर करार दिया है। श्री सिंह ने […]

You May Like